डूबती अर्थव्यवस्था से ध्यान मोड़ने के लिए हुई चिदंबरम की गिरफ्तारी: कांग्रेस
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस खुलकर चिदंबरम के समर्थन में आ गयी है। गुरूवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी पूरी तरह चिदंबरम के साथ खड़ी है और पार्टी के मुताबिक वह पूरी तरह निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। न तो एफआईआर में चिदंबरम का नाम है और न ही उन पर कोई आरोप है।
सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम के बहाने मोदी सरकार ने डूबता रुपया, जाती नौकरियां, बंद होते उद्योगों जैसे असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये कार्रवाई की।
सुरजेवाला ने कहा कि जिन लोगों ने विदेशी निवेश की अनुमति दी, उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई और कंपनी जिसमें विदेशी निवेश हुआ, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, यह मामला 12 साल पुराना है और इतने साल बाद चिदंबरम की गिरफ्तारी का क्या औचित्य है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में मीडिया ट्रायल का ड्रामा बनाने के लिए चिदंबरम को बदनाम किया गया।
इंद्राणी मुखर्जी की चर्चा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 40 साल का सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति पर अपनी बेटी की हत्या की आरोपी के बयान के आधार पर कार्रवाई की गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चिदंबरम का अपराध यह है कि वह देश के लोगों को आगाह करते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था खतरे में है। वह लोगों को यह बताते हैं कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और उद्योगपति आत्महत्या कर रहे हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि आवाज उठाने वालों को बीजेपी प्रताड़ित कर रही है और जो भी आवाज उठाएगा उसे कुचल दिया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि क्या सरकार चिदंबरम के सवालों से परेशान है। क्या सरकार ने डूबता रुपया, जाती नौकरियां, बंद होते उद्योगों के सवालों से बचने के लिए चिदंबरम को गिरफ्तार किया है।
सुरजेवाला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश ने लोकतंत्र का गला घुटते हुए देखा है। जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष से काम कर रही है।
वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कहा, ‘कानूनी बिरादरी के सदस्यों के तौर पर यह हमारे लिए बहुत चिंता की बात है। नागरिकों के लिए भी यह चिंता का विषय होना चाहिए।
सिब्बल ने कहा कि हम केवल सुनवाई चाहते थे लेकिन पीठासीन न्यायाधीश ने सुनवाई के बदले कहा कि वह मामले की फाइल को मुख्य न्यायाधीश के पास भेज रहे हैं। क्या किसी नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार नहीं है।’
गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में नाटकीय घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार रात सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था । सीबीआई मुख्यालय में चली रात भर की पूछताछ के बाद गुरुवार यानी आज चिंदबरम को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चूंकि चिदंबरम राज्यसभा सांसद हैं, ऐसे में सांसदों और विधायकों के लिए बनाई गई राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट में ही उन्हें पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चिदबंरम को दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां सीबीआई जांच के लिए उनकी 17 दिनों की रिमांड मांगेगी।।