डिजिटल इंडिया के ट्विटर हैंडल से रिट्वीट हुई एक विवादित कविता, ट्वीट करने वाला निलंबित

नई दिल्ली । केंद्र सरकार को उस वक़्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब केंद्र सरकार की मुहिम ‘डिजिटल इंडिया’ ट्विटर अकाउंट से किसी ने एक आपत्तिजनक कविता को रिट्वीट कर दिया।

यह कविता बॉलीवुड गायक हनी सिंह के एक गीत की पैरडी थी जिसमें सेना को कश्मीर में गोलियां चलाने के लिए उकसाया गया था। दरअसल यह कविता अभय कुमार नाम के यूज़र ने पोस्ट की थी जिसे डिजिटल इंडिया के अकाउंट ने ‘Heights of Patriotism’ टाइटल के साथ रिट्वीट कर दिया।

जब ट्विटर पर इस ट्वीट को लेकर हंगामा होने लगा और इसे रिट्वीट करके डिजिटल इंडिया की आलोचना हुई तब इसे हटा दिया गया। साथ ही संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस कविता को डिजिटल इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करने के मामले की जांच का हुक्म देते हुए अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि उन्होंने इस बारे में रिपोर्ट मांगी है और ट्वीट करने वाले व्यक्ति को निलंबित कर दिया गया है।

उधर सार्थक गर्ग नाम के एक यूज़र ने इस ट्वीट की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा है कि ‘मैंने ग़लती से अपने ट्विटर हैंडल की बजाय डिजिटल इंडिया के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट कर दिया। मैं इसकी ज़िम्मेदारी लेता हूं और इसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूं। ‘ हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सार्थक गर्ग को डिजिटल इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने का अधिकार किस आधार पर हासिल हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital