डा मनमोहन सिंह बोले ‘पीएम मोदी बचपन में गरीब थे इसका वर्तमान से कोई सरोकार नहीं’

डा मनमोहन सिंह बोले ‘पीएम मोदी बचपन में गरीब थे इसका वर्तमान से कोई सरोकार नहीं’

सुरत। गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सूरत पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को बार बार गरीब बताने पर उन्हें आड़े हाथो लिया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार गरीबी में अपने गुजरे बचपन का जिक्र करने पर कहा कि वे नहीं चाहते कि उनके बैकग्राउंड को लेकर देश उन पर तरस खाए।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की। पूर्व पीएम ने 8 नवंबर को काला दिवस बताते हुए उन लोगों को याद किया, जिनकी मौत की खबर नोटबंदी लागू होने से सामने आई थी।

गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को सूरत पहुंचे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के बाद कतारों में खड़े होने से 100 लोगों की मौत की बात कहते हुए इस पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत दुख के साथ और पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि 8 नवंबर भारतीय लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था के काला दिवस था।’

गौरतलब है कि इससे पहले मनमोहन सिंह ने नोटबंदी की पहली सालगिरह के मौके पर अहमदाबाद में नोटबंदी को सरकार की सबसे बड़ी भूल करार दिया था। उन्होंने नोटबंदी को एक संगठित लूट कहा था। वहीं जब 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद संसद सत्र के दौरान भी मनमोहन सिंह ने कड़े शब्दों में मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना की थी।

डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की तुलना करने पर भी हमला बोला। डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी अक्सर दोनों नेताओं के बारे में बात करते हैं कि लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

गौरतलब है कि गुजरात में अगले सप्ताह पहले चरण का विधानसभा चुनाव होना है। इस बार नोट बंदी और जीएसटी को लेकर गुजरात के कारोबारी बीजेपी का विरोध कर रहे हैं। वहीँ बीजेपी अपनी सत्ता में वापसी के दावे कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital