डांस कर रही बुज़ुर्ग महिला को पीएम मोदी की मां बताकर फंसी किरण बेदी

डांस कर रही बुज़ुर्ग महिला को पीएम मोदी की मां बताकर फंसी किरण बेदी

नई दिल्ली। पुदुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी द्वारा नृत्य करती एक बुज़ुर्ग महिला का वीडियो शेयर कर दावा किया कि यह महिला पीएम मोदी की मां है। किरण बेदी ने शुक्रवार सुबह यह ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक 97 वर्षीय महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां बता डाला।

किरण बेदी ने नृत्य करती हुई वृद्ध महिला का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा ‘दिवाली के मौके पर 97 वर्षीय इस महिला का जोश देखने लायक है। उन्होंने लिखा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी हैं जो अपने घर पर दिवाली मना रही हैं।’

इस वीडियो में महिला गरबा करती नजर आ रही हैं।लेकिन किरण बेदी की जल्दी ही पोल खुल गयी। दरअसल ये वीडियो पीएम मोदी की मां का नहीं बल्कि किसी और का निकला।

जब किरण बेदी को इसके बारे में पता चला तो तो उन्होंने थोड़ी देर बाद दुबारा ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी कि वीडियो में दिखाई गई महिला पीएम मोदी की मां हैं। साथ ही उन्होंने उस महिला को सलाम करते हुए कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि वह भी 96 की उम्र में उनके जैसी ही रहेंगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital