ट्रिपल तलाक बिल पर महबूबा मुफ़्ती की सरकार को चेतावनी

ट्रिपल तलाक बिल पर महबूबा मुफ़्ती की सरकार को चेतावनी

श्रीनगर। तीन तलाक विधेयक को लेकर जहाँ विपक्ष के अधिकांश दल इस विधयक को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने की मांग कर रहे हैं वहीँ अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

महबूबा मुफ़्ती ने तीन तलाक विधेयक को गैर ज़रूरी और मुस्लिम विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार को महिलाओं के अधिकारों की चिंता नहीं है बल्कि वह मुसलमानो में आपस में फर्क पैदा करने के लिए तीन तलाक विधेयक लाना चाहती है।

मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा, “एक मुस्लिम और एक महिला के तौर पर जो टूटी हुई शादी से गुजर चुकी है, मेरे हिसाब से जब मुस्लिमों के पारिवारिक ढांचे पर हमला हो रहा है तो इस पर बोलना मेरा कर्तव्य है।”

महबूबा मुफ़्ती ने मोदी सरकार को आगाह किया कि मोदी सरकार समुदाय के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने से बचे। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों पर हमला है।

गौरतलब है कि तीन तलाक बिल कल 31 दिसंबर को भी राज्य सभा में पेश नहीं हो सका था। इससे पहले यह विधेयक लोकसभा में पारित किया जा चूका है। राज्य सभा में एनडीए के पास बहुमत न होने के चलते सरकार पूरी तरह विपक्ष के ऊपर आश्रित है। इस विधेयक को राज्य सभा में पास कराने के लिए विपक्ष का सहयोग आवश्यक है।

विपक्ष तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास वापस भेजे जाने की मांग कर रहा है। वहीँ अब यह बिल सरकार की प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चूका है। फ़िलहाल कल एक बार फिर यह बिल राज्य सभा में पेश होने की उम्मीद है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital