टीपू सुल्तान को लेकर खुली इस बीजेपी नेता की पोल

बेंगलुरु। कर्नाटक में टीपू सुल्तान जयंती को लेकर हो हल्ला मचाने वाली भारतीय जनता पार्टी की उस समय पोल खुल गयी जब वायरल हुई एक तस्वीर में खुद बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर टीपू सुल्तान की भेषभूषा में नज़र आये।
कांग्रेस ने इसे बीजेपी का दोहरा चेहरा करार दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का कहना है कि शेट्टर ने टीपू सुल्तान के साहस की तारीफ करते हुए एक किताब भी लिखी है। शेट्टर ने शेख अली के द्वार लिखी एक पुस्तक में टीपू सुल्तान को देशभक्त बताया था।
गौरतलब है कि टीपू सुल्तान जयंती में शामिल होने के लिए कर्नाटक सरकार की तरफ से मिले निमंत्रण पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री अनंत हैगडे ने कर्नाटक सरकार को पत्र लिख कर उन्हें आमंत्रित न करने के लिए कहा था।
इतना ही नहीं हेगड़े ने टीपू सुल्तान को रेपिस्ट तक करार दिया था। केंद्रीय मंत्री द्वारा टीपू सुल्तान के लिए अशाब्दिक भाषा के इस्तेमाल का मामला कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियां भी बना।
टीपू सुल्तान के भेषभूषा वाली तस्वीर वायरल होने के बाद जगदीश शेट्टर ने इस खबर से इनकार किया है कि वह टीपू सुल्तान की तरह की वेशभूषा में थे। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर एक सम्मान समारोह के दौरान ली गई थी। यह कार्यक्रम पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से आयोजित किया गया था, उन्ही लोगों ने यह टोपी हमें पहनने को दी थी।