टीडीपी- बीजेपी तलाक पर आज आ सकता है फैसला, नायडू ने बुलाई मीटिंग

टीडीपी- बीजेपी तलाक पर आज आ सकता है फैसला, नायडू ने बुलाई मीटिंग

नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश में बीजेपी और तेलगु देशम पार्टी के बीच शुरू हुई तकरार पर अंतिम फैसला लेने के लिए आज सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है। संभावना है कि तेलगुदेशम के एनडीए में रहने या एनडीए से हटने पर आज फैसला ले लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में आम बजट में आंध्र प्रदेश को नज़रअंदाज किये जाने पर भी पार्टी सांसदों की राय ली जायेगी। बजट पर नाराजगी जताते हुए चंद्रबाबू ने कहा था कि चुनाव से पहले यह बीजेपी का यह आखिरी बजट था लेकिन इसके बावजूद आम जनता की तरफ इस बजट में ध्‍यान नहीं दिया गया। बता दें कि टीडीपी 2014 से ही आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही है।

इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा सरकार की लगातार आलोचना किये जाने के मुद्दे पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। हाल ही में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ऐसे संकेत दिए थे कि उनकी पार्टी एनडीए से अपना नाता तोड़ सकती है। उन्होंने जनवरी के दूसरे सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर आंध्रप्रदेश के बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार सरकार की आलोचना किये जाने की शिकायत भी की थी।

तीन तलाक के लिए राज्य सभा में पेश किये गए बिल पर भी टीडीपी ने विपक्ष का साथ दिया था। सूत्रों की माने तो टीडीपी को बीजेपी नेताओं के हार्डकोर हिंदुत्व वाले बयानों पर भी आपत्ति है। टीडीपी नेताओं का मानना है कि बीजेपी के हार्डकोर हिंदुत्व वाले एजेंडे से आंध्र प्रदेश में उसके सेकुलर वोट उसके हाथ से खिसक सकते हैं।

फ़िलहाल विजयवाड़ा में आज हो रही टीडीपी की बैठक पर सभी की नज़रें लगी हुई हैं। हालाँकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव का कहना है कि टीडीपी बीजेपी की पुरानी सहयोगी पार्टी है और टीडीपी की जो भी शिकायतें हैं उन्हें बैठकर सुलझा लिया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital