टीडीपी ने एनडीए को दिया तलाक, दोनो मंत्री आज देंगे इस्तीफा

टीडीपी ने एनडीए को दिया तलाक, दोनो मंत्री आज देंगे इस्तीफा

नई दिल्ली। इस समय की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि तेलगु देशम पार्टी ने एनडीए से अलग होने का एलान कर दिया है। उसके दोनों मंत्री आज मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे।

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के को लेकर टीडीपी ने मोदी सरकार से मांग की थी लेकिन मोदी सरकार की तरफ से इस मामले में कोई दिलचस्पी न दिखाए जाने से नाराज़ तेलगु देशम पार्टी ने अंततः एनडीए से अलग होने की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी।

इससे पहले टीडीपी को मनाने के लिए बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने अंतिम प्रयास किये थे। लेकिन टीडीपी की तरफ से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की अपनी मांग से पीछे नहीं हटने का अपना फैसला दोहराया।

पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने देर रात कहा कि हमारे मंत्रियों का इस्तीफा पहला कदम है। पार्टी एनडीए से अलग होगी।

उन्होंने कहा कि पीएम ने हमें मिलने का वक्त भी नहीं दिया और अरुण जेटली के बयान ने साफ कर दिया कि वे आंध्र प्रदेश की मदद नहीं करेंगे। अब आंध्र प्रदेश की सरकार में शामिल भाजपा के मंत्री भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं।

पिछले कई दिनों से टीडीपी सांसद लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें बुलाकर साफ कह दिया कि वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता।

क्योंकि एक राज्य को यह सुविधा देने से दूसरे राज्यों से भी ऐसी मांग उठेगी और केंद्र सरकार इतना वित्तीय बोझ उठाने की स्थिति में नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विशेष दर्जे के बराबर राज्य को सभी वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार है।

टीडीपी इस मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं है। आंध्र प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने भी घोषणा कर दी है यदि मार्च के अंत तक आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उसके सभी विधायक विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital