टीडीपी का अल्टीमेटम: 5 मार्च तक वादे पूरे नहीं हुए तो छोड़ देंगे एनडीए

टीडीपी का अल्टीमेटम: 5 मार्च तक वादे पूरे नहीं हुए तो छोड़ देंगे एनडीए

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए अब एक और नई मुश्किल खड़ी हो गयी है। एनडीए में शामिल तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किए गए 19 वादे पांच मार्च तक पूरे नहीं किए गए तो पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हो जाएगी।

आंध्र प्रदेश के मंत्री आदिनारायण रेड्डी ने अमरावती में कहा कि केंद्रीय कैबिनेट से भी सभी मंत्री इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला हुआ।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वादा किया है कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश को पांच साल तक विशेष सहायता देगी। पहले यह सहायता बाहरी मदद कार्यक्रम के तहत दी जानी थी। जेटली ने राज्यसभा में कहा था कि राज्य सरकार ने जनवरी में सहायता के लिए वैकल्पिक तरीका अपनाने को कहा था। इसका हल शीघ्र ही निकल आएगा।

एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के दौरान जब आंध्र प्रदेश के लिए कोई घोषणा नहीं हुई तो भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी में मतभेद उभर आए।

बता दें कि संसद में तेलगु देशम पार्टी के 16 सांसद है। इससे पहले संसद में 18 सांसदों वाली शिव सेना का भी बीजेपी से मोह भंग हो चूका है और वह आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव बीजेपी के बिना लडने का एलान कर चुकी है। वहीँ हाल ही में राजस्थान में हुए दो लोकसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को परास्त कर उससे दो सीटें छीन ली थीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital