टीएमसी के खिलाफ अपमानजनक बयान के लिए अमित शाह को क़ानूनी नोटिस

टीएमसी के खिलाफ अपमानजनक बयान के लिए अमित शाह को क़ानूनी नोटिस

कोलकाता। हाल ही में कोलकाता की एक रैली में अपमानजनक बयान देने के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कानूनी नोटिस भेजा है।

गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कोलकाता में एक रैली को सम्बोधित किया था। अपने सम्बोधन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह ममता बनर्जी हैं।

अमित शाह ने यह भी कहा था कि ममता बनर्जी इसलिए एनआरसी का विरोध कर रही हैं क्योंकि घुसपैठिए तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक हैं।

अमित शाह के बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने शाह को 72 घंटो में माफ़ी मांगने का अल्टीमेटम दिया था। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि अमित शाह बंगाल की संस्कृति नहीं जानते।

उन्होंने अमित शाह के बयान को बंगालियों का अपमान करार दिया था। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शाह को माफी मांगने के लिए मात्र 72 घंटे में माफ़ी मांगने का अल्टीमेंटम दिया था। अमित शाह के रैली के 72 घंटे बीत जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उनके बयान पर एक्शन लेते हुए उन्हें क़ानूनी नोटिस भेजा है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital