टीएमसी का रूपा गांगुली को उन्ही की भाषा में जबाव: पूछा ‘आपका कितनी बार हुआ रेप’

टीएमसी का रूपा गांगुली को उन्ही की भाषा में जबाव: पूछा ‘आपका कितनी बार हुआ रेप’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर उठाये गए सवाल पर तृणमूल कांग्रेस ने उन्ही की भाषा में जबाव देते हुए पूछा कि बंगाल में उनका कितनी बार रेप हुआ है।

गौरतलब है कि कल बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था कितनी ख़राब है कि आप अपनी मां बेटी को बंगाल भेज कर देख लें उनके साथ पंद्रह दिनों में रेप हो जायेगा।

टीएमसी नेता सोवनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि रूपा गांगुली को बताना चाहिए कि बंगाल में अब तक उनका कितनी बार रेप हुआ? टीएमसी की तरफ से यह बयान बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के उस विवादित बयान पर आया है जिसमे उन्होंने कहा था कि जो पार्टियां पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार का समर्थन कर रही हैं, वे अपनी बहू-बेटियों को 15 दिन के लिए बंगाल भेजकर देखें उनका रेप हो जाएगा और अगर वे बिना रेप का शिकार हुए वापस लौट जाएं तो मैं देखूंगी और अपना बयान वापस ले लूंगी।

रूपा गांगुली ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार में लोकतंत्र मर चुका है। ‘सरकार का कोई भी अधिकारी अपना काम नहीं कर रहा है। अगर किसी के पास सिफारिश नहीं है तो उसका काम नहीं हो सकता है।’ बता दें कि पश्चिम बंगाल बीते कई दिनों से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग की आग में झुलस रहा है। दार्जीलिंग में गोरखालैंड की मांग को लेकर लगातार हिंसक प्रदर्शन जारी हैं।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital