टिकिट बंटवारे से नाराज़ संजय निरुपम ने कहा ‘पार्टी के लिए नहीं करूंगा प्रचार’
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के चयन से नाराज़ मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा शायद पार्टी को अब उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं।
संजय निरुपम ने कहा कि कि मैंने एक उम्मीदवार की सिफारिश की थी, लेकिन उसे भी टिकट नहीं दिया गया है। ट्विटर पर अपनी नाराज़गी का इज़हार करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि ‘ ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी अब मेरी सेवाएं नहीं चाहती है।’
उन्होंने कहा कि ‘मैंने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में सिर्फ एक नाम की सिफारिश की थी, सुना है कि इसे भी खारिज कर दिया गया है।’ महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि ‘जैसा कि मैंने पहले नेतृत्व को बताया था, उस स्थिति में मैं चुनाव प्रचार में भाग नहीं लूंगा। यह मेरा अंतिम निर्णय है।’
पार्टी हाईकमान को चेतावनी देते हुए संजय निरुपम ने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि पार्टी को गुडबाय कहने का वक्त नहीं आएगा,लेकिन, लीडरशिप जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव कर रही है, उससे लगता है कि अब वह दिन दूर नहीं है।’
क्या है मामला:
कांग्रेस नेता संजय निरुपम का यह बयान उस समय आया जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट में वे नाम नदारद हैं जिनकी उन्होंने सिफारिश की थी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक संजय निरुपम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी को टिकिट देने के लिए कुछ नाम सुझाये थे। इतना ही नहीं निरुपम ने मुंबई की कुछ सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट हाईकमान को भी भेजी थी लेकिन जब उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी हुई तो उनमे सजय निरुपम द्वारा सुझाये गए नाम शामिल नहीं थे।