टिकिट बंटवारे को लेकर बीजेपी में घमासान, बागी हुए दो सांसद

टिकिट बंटवारे को लेकर बीजेपी में घमासान, बागी हुए दो सांसद

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए टिकिट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी में घमासान जारी है। इस बीच पार्टी के दो सांसदों ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने और पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी है।

गोधरा(पंचमहाल) से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान ने आलाकमान की आलोचना करने हुए कहा कि यदि उनकी पत्नी को विधानसभा का टिकिट नहीं दिया गया तो वे स्वयं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़कर बीजेपी उम्मीदवार को हराएंगे। वहीँ पाटन से बीजेपी के सांसद लीलाधर वाघेला ने कहा था कि अगर उनके बेटे को टिकट नहीं मिला तो वो सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे।

गौरतलब है कि इस बार बीजेपी ने सात मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीँ कांग्रेस से बग़ावत करके बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को भी भरपूर टिकट से दिया गया है।

इस बार विधानसभा चुनाव के लिए टिकिट वितरण को लेकर बीजेपी में खासा असंतोष है। कई जिलों में बीजेपी उम्मीदवरों के विरोध की बात सामने आयी है। ऐसे में बीजेपी को चुनाव में भीतरघात और अपनी ही पार्टी के बागियों का सामना करना पड़ सकता है।

बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर दी हैं। सम्भावना है कि तीसरी सूची आज देर रात तक जारी कर दी जायेगी। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital