टाइम्स नाउ और रिपब्लिक न्यूज को कांग्रेस की “नो एंट्री”, कहा ‘सच का आइना बने, बीजेपी का नहीं’

टाइम्स नाउ और रिपब्लिक न्यूज को कांग्रेस की “नो एंट्री”, कहा ‘सच का आइना बने, बीजेपी का नहीं’

नई दिल्ली। रोबर्ट वाड्रा मामले में स्थति साफ़ करने के लिए कांग्रेस द्वारा बुलाई गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो राष्ट्रीय चेनलो टाइम्स नाउ और रिपब्लिक न्यूज को एंट्री नहीं मिली। इसकी वजह पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि वह मीडिया की भावनाओं को समझते हैं, लेकिन पत्रकारिता को ‘‘सच का आईना दिखाना चाहिए, न कि बीजेपी का आईना बनना चाहिए।’’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए रॉबर्ट वाड्रा मामले में बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों का जबाव दिए। बता दें कि बीजेपी ने मीडिया में आयी खबरों के आधार पर आर्म्स डीलर संजय भंडारी से रॉबर्ट वाड्रा के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस से जवाब मांगा है। आरोप है कि भंडारी ने वाड्रा के लिए हवाई टिकट खरीदे थे।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वाड्रा को पिछले 41 महीने से निशाना बनाया जा रहा है। वह मीडिया में आई इन खबरों को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे कि वाड्रा फरार हथियार डीलर संजय भंडारी के संपर्क में थे। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘जहां तक रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लगे आरोपों का संबंध है तो हम केवल यह कहेंगे कि मोदी जी को सत्ता में 41 महीने हो गए हैं।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हरियाणा और राजस्थान में बीजेपी की सरकार है, आप जो चाहें कोई भी जांच करा लीजिए. स्वतंत्र और निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया से किसी गलत चीज का पता लगा लीजिए।’’

उन्होंने कहा कि 41 महीने तक निशाना बनाने और कई जांच आयोगों के बाद भी बीजेपी न तो हरियाणा में और न ही राजस्थान में किसी नियम-कानून के उल्लंघन को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाई है। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘इन दोनों राज्यों में आरोप लगाए गए, जिनके आधार पर वे सत्ता में आए।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital