टमाटर हुआ और लाल, कई सब्ज़ियों के बढे दाम

टमाटर हुआ और लाल, कई सब्ज़ियों के बढे दाम

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश के चलते सब्ज़ियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कई शहरो में टमाटर अस्सी रुपये किलो तथा फूल गोभी साठ रुपये किलो तक बिक रही है। इतना ही नहीं उत्तर भारत में प्याज और आलू की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है।

जानकारों की माने तो कई राज्यों में हो रही मानसूनी बारिश के चलते सब्ज़ियों की कीमतें बढ़ी हैं। जानकारों का कहना है कि बारिश के चलते सब्ज़ियां मंडी तक नहीं पहुँच पा रहीं। अगले कुछ दिनों तक मंडियों में सब्ज़ियों की कीमतें और बढ़ने की उम्मीद है।

वहीँ जानकारों का यह भी कहना है कि बारिश के चलते खेतो में पानी भरने से सब्ज़ियां नष्ट हो जाने के कारण भी सब्ज़ियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। एक अनुमान के अनुसार अभी कम से कम पंद्रह दिनों तक सब्ज़ियों की कीमतों में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

सब्ज़ियों के अलावा फलो के बारे में भी कुछ ऐसा ही है। पिछले कुछ दिनों में सीजन का फल कहे जाने वाले आम की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। वहीँ सेब, पपीता और केला भी माँगा हो रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital