टमाटर ने पूरा किया शतक, दोगुना हुए प्याज के दाम

टमाटर ने पूरा किया शतक, दोगुना हुए प्याज के दाम

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई मेट्रो में टमाटर के दाम सौ रुपये प्रति किलो तक पहुँच गए हैं वहीँ प्याज की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल आया है।

दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के थोक दाम जहां दो हफ्ते पहले 4 से 9 प्रति किलो थे वो अब 10 से 18 प्रति किलो हो गए हैं। यानि दो हफ्ते में 100 फीसदी का उछाल यानी दोगुना महंगा हुआ प्याज।

आज़ादपुर मंडी के आढ़तियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में हुई भीषण बारिश के चलते मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानो से ख़रीदा गया हज़ारो टन प्याज सड़ गया और वह मंडियों तक नहीं पहुँच पाया। इसके चलते मंडियों में प्याज की कमी हो गयी।

वहीँ अब कर्णाटक और आंध्रप्रदेश में बारिश की कमी के चलते प्याज की पैदावार कम होने की सम्भवना है। इसलिए आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है।

जानकारों के मुताबिक बारिश के चलते खेतो में पानी भरने से किसान टमाटर न तो तोड़ पा रहे हैं और न ही उसे मंडी भेज पा रहे हैं। टमाटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एक कारण यह भी है। वहीँ प्याज मंडियों में आना कम हो गया है इसलिए कीमतों में उछाल आना स्वाभाविक है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital