टमाटर के आये अच्छे दिन, भाव के साथ सुरक्षा भी

टमाटर के आये अच्छे दिन, भाव के साथ सुरक्षा भी

नई दिल्ली। देश के लोगों के अच्छे दिन भले ही न आये हों लेकिन टमाटर के अच्छे दिन ज़रूर आ गए हैं।

कीमत में कई फलो को पीछे छोड़ चुके टमाटर की वैल्यू इतनी हो गयी है कि कई जगह इसकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड पहरा दे रहे है।

देश में 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे टमाटर की सुरक्षा के लिए मध्यप्रेदश के इंदौर में सब्जी विक्रेताओं ने हथियारबंद गार्ड तैनात कर रखे हैं।

सब्ज़ी बिक्रताओं ने टमाटर की सुरक्षा का यह कदम मुंबई में टमाटर चोरी की घटना के बाद उठाया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई की दहिसर मंडी से 25,000 रुपये कीमत के 300 किलो टमाटर चोरी गए थे। पुलिस ने सब्जी वाले की तहरीर पर शिकायत भी दर्ज कर ली। लेकिन सब्जी विक्रेता जगत श्रीवास्तव का आरोप है कि उसके 900 किलो टमाटर चोरी हुए हैं, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 60 हजार रुपये है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital