झूठा साबित हुआ गुजरात मॉडल : 14 साल के बेटे का शव कंधे पर ले जाने को मजबूर हुआ पिता

अहमदाबाद। गुजरात में विकास का मॉडल उस समय झूठा साबित हो गया जब एक पिता को  अपने 14 वर्षीय बच्चे की लाश को अपने कंधे पर ले जाना पड़ा । मामला गुजरात के पंचमहल जिले का है ।

पंचमहल जिले के डांग में एक पिता को अपने 14 साल के बेटे का शव कंधे पर रखकर अस्पताल में लेने जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। दरअसल, उसके पास एंबुलेंस का किराया नहीं था। दाहोद का रहने वाला ये शख्स डांग में दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था।

इसके 14 साल के बेटे मिनेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई और ये उसे लेकर डांग के सामूहिक आरोग्य केन्द्र गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल ने शव को ले जाने के लिए फरमान सुना दिया।

बेटे को खो चुके पिता ने अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस से शव को पहुंचाने की गुहार लगाई। मगर, पैसे नहीं होने की वजह से अस्पताल ने कोई मदद नहीं की। ऐसे में बेटे के शव को कंधे पर उठाकर घर ले जाने के अलावा उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा।

जब वो अस्पताल से निकलकर डांग शहर को पार कर रहा था, तभी कुछ लोगों की इन पर नजर पड़ी और वो मदद के लिए आगे आए। फिर एक निजी वाहन के जरिए शव को घर तक पहुंचवा दिया गया।

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने सीएचसी सेंटर के डॉक्टर और स्टाफ को तलब किया। वहीं, इलाके में इस खबर को फैलते ही प्रशासन ने भी पीड़ित परिवार से संपर्क किया और उसे हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital