झारखंड के धनबाद से चुनाव लड़ेंगे कीर्ति आज़ाद

झारखंड के धनबाद से चुनाव लड़ेंगे कीर्ति आज़ाद

नई दिल्ली। कांग्रेस ने धनबाद लोकसभा सीट से कीर्ति आज़ाद को उम्मीदवार बनाया है। कीर्ति आज़ाद हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में कीर्ति आज़ाद बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे लेकिन उन्हें बाद में बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था।

कांग्रेस की तरफ से आज झारखंड के लिए दो उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसमें धनबाद सीट से कीर्ति आज़ाद और खूंटी लोकसभा सीट पर कालीचरण मुंडा को उम्मीदवार बनाने का एलान किया है।

गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में सीटों को लेकर तालमेल के तहत दरभंगा की सीट राजद के खाते में चली गई। यहां से अब्दुल बारी सिद्दीकी को टिकट दिया गया है। इसके बाद से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि आजाद किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बता दें की डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाने के बाद बीजेपी आलाकमान ने कीर्ति आज़ाद को पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके बाद अटकलें लगायी जाने लगीं कि कीर्ति आज़ाद बीजेपी छोड़कर किसी अन्य दल में शामिल हो सकते हैं और उन्होंने हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital