झाँसी में राहुल गाँधी का पीएम् मोदी पर हमला , कहा ‘झूठ बोलोगे तो गले में हड्डी की तरह फंसेगा ही’

झांसी। रोड शो के दौरान रविवार को हुई सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन के नारे को गले की हड्डी बताने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान को लेकर पीएम् मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, भैया झूठ बोलोगे तो गले में हड्डी की तरह तो यह फंसेगा ही।

महापुरुषों का कहना है कि सच बोलने वाले के गले में यह नहीं फंसता। भाजपा का नाम लिए बगैर कहा, हिंदुस्तान की संस्कृति व धर्म को सुधारने वालों को इसकी समझ नहीं है। राहुल ने कहा कि देश के महापुरुष महावीर, बुद्ध और महात्मा गांधी भी सच बोलने की बात कहते थे, लेकिन अब मोदी व गडकरी का झूठ सामने आ रहा है।

उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि देश युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों से बनता है, इसीलिए प्रधानमंत्री को इनकी चिंता करनी चाहिए। इसी वर्ग की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए वह यात्रा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को चुनाव में किए गए वादों को भी याद दिला रहे हैं।

उन्होंने एक बार फिर आयकर घोषणा योजना को लेकर वित्तमंत्री पर हमला बोला। कहा, काला धन को सफेद करने की फेयर एंड लवली स्कीम केवल अमीर व्यक्तियों को ही क्यों, किसान व मजदूरों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए।

शहीद जवानों को मौन श्रद्धांजलि

राहुल ने कश्मीर के उरी में सैनिकों पर हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख जताते हुए सभा के दौरान तीस सेकेंड का मौन रखा। अन्य लोगों ने भी मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

राहुल को भाया बुंदेली व्यंजन

शनिवार रात जनसभा के बाद सर्किट हाउस में राहुल ने दाल-बाटी, उड़द की दाल, आलू, मटर व गोभी की मिक्स सब्जी खाई। रविवार सुबह पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ राहुल ने पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों से बात की।

यह भी बोले

-पूरे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री को लेकर अलग-अलग तरीके से कसा तंज

-प्रधानमंत्री जी, कभी चीन, अमेरिका व जापान में सेल्फियां लेते हैं, कम से कम तीन-चार सेल्फियां बुंदेलखंड के किसानों के साथ भी लें

– किसान खाट ले जाए तो चोर और हजारों करोड़ रुपये लेकर अमीर भाग जाए तो प्यार से कहते हैं डिफाल्टर

– मोदी जी ने पानी की ट्रेन भेजी थी, वो खाली थी और फिर सूखे बुंदेलखंड से उसमें पानी भरा

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital