‘जो मछलियां नहीं बचा पा रहे, वो सरहद क्या बचाएंगे’ : सोनिया गांधी
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है। पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्य़क्ष ने कहा कि मोदी केवल बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग मछलियां नहीं बचा पा रहे हैं, वो देश की सरहद क्या बचाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में देश को आत्मनिर्भर बनाया। देश में अमन-चैन का माहौल बनाया। लेकिन, मोदी और ममता बंगाल के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-ममता ने बंगाल के लोगों को रोजगार तक नहीं दिया। कांग्रेस ने अपने शासन में लोगों को खूब रोजगार दिए थे।
सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश के बड़े मुद्दों पर खामोश रहते हैं । वे जनता को गुमराह कर रहे हैं । देश में राष्ट्रवाद के नाम पर नफरत का बीज बोया गया है और भाजपा के नेता उसका इस्तेमाल कर रहे हैं ।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें