जेडीयू की बैठक में शामिल नहीं होंगे शरद यादव!, नया मोर्चा बनाने पर चल रहा काम!

जेडीयू की बैठक में शामिल नहीं होंगे शरद यादव!, नया मोर्चा बनाने पर चल रहा काम!

नई दिल्ली। बिहार में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद जनता दल यूनाइटेड में पैदा हुई दरार दिन प्रतिदिन और गहरी हो रही है। फिलहाल यह भी देखा जा रहा है कि जदयू सांसद शरद यादव ने नतीश कुमार समर्थको से दूरी बना ली है। इनमे जदयू सांसद केसी त्यागी भी शामिल हैं।

शरद यादव के करीबी सूत्रों की माने तो शरद यादव जनता दल यूनाइटेड की 19 अगस्त को पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का बहिष्कार कर सकते हैं। इतना ही नहीं शरद यादव अपने करीबी लोगों के साथ मिलकर नया फ्रंट बनाने पर तेजी से काम कर रहे हैं।

फिलहाल यह कहा जा रहा है कि शरद यादव की पूरी कोशिश है कि पटना में राष्ट्रीय जनता दल की 27 अगस्त को होने वाली बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली से पहले वे अपना नया दल पूरी तरह तैयार कर लें। वहीँ जदयू सूत्रों की माने तो जल्द ही नीतीश कुमार राज्य सभा में शरद यादव को जदयू का नेता न रहने दें।

सूत्रों ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मीडिया में एलान किया कि जदयू नेता शरद यादव उनसे 8 अगस्त को पटना में मुलाकात करेंगे। इसके जबाव में शरद यदव की तरफ से कोई खंडन नहीं आया है। इसका मतलब साफ़ है कि लालू प्रसाद यादव ने शरद यादव के साथ 8 अगस्त को होने वाली जिस बैठक का एलान किया है वह सौ फीसदी सच है।

सूत्रों ने कहा कि यदि नीतीश -बीजेपी मामले में शारद यादव को खामोश बैठना होता तो वे लालू यादव के साथ कोई बैठक ही न करते और अब तक एनडीए सरकार में मंत्री बनने की हामी भर चुके होते।

सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार के अगले कदम की भनक लगने के साथ ही शरद यादव ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। जब सूत्रों से पूछा गया कि शरद यादव खामोश और उन्होंने 3 अगस्त को मीडिया से कहा कि नई पार्टी बनाने का कोई विचार नहीं हैं। इस पर सूत्रों ने कहा कि वे मीडिया में अभी भी कोई बड़ा बयान नहीं दे रहे हो लेकिन एक बड़ी सच्चाई यह भी है कि वे अपने इरादों पर अटल हैं और कभी भी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital