जुनैद पर हमले से जुड़े वीडियो-फोटो देने वाले को एक लाख का इनाम देगी रेलवे पुलिस

जुनैद पर हमले से जुड़े वीडियो-फोटो देने वाले को एक लाख का इनाम देगी रेलवे पुलिस

नई दिल्ली। मथुरा ईएमयू ट्रेन में सीट विवाद को लेकर हुई जुनैद खान की हत्‍या को लेकर पुलिस ने क्राइम सीन रि-क्रिएट करने का भी निर्णय लिया है ताकि मामले को सुलझाने में मदद मिल सके। वहीँ रेलवे पुलिस ने इस घटना की वीडियो और फोटो देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

इस बीच इस घटना को लेकर अभी रेलवे पुलिस ने सिर्फ 6 संदिग्‍ध को पकड़ा है। इनमे एक मुख्य आरोपी का नाम रमेश है और वह पलवल के गांव कंजरपुर का रहने वाला है। हालांकि उसके परिजनों और गांव वालों ने पुलिस से मिलकर दावा किया है कि रमेश निर्दोष है।

इस घटना को लेकर गांव के लोगों में गम और गुस्‍सा दोनों है। जहां एक तरफ पूरे देश में ईद धूमधाम से मनाई गयी वहीं जुनैद के गांव में मातम फैला हुआ है। किसी के घर कोई पकवान नहीं बना।

एक इंटरव्‍यू में जुनैद के पिता जलालुद्दीन खान ने सरकार से पूछा है कि ‘देश में मुस्‍लिमों के खिलाफ इतनी नफरत क्‍यों है?’‘द टेलीग्राफ’ से बातचीत में जुनैद के पिता ने पूछा कि ‘क्‍या मेरा बेटा भारतीय नहीं था. मुसलमानों के लिए बढ़ती नफरत के कारण मैंने अपने बच्‍चे को खो दिया है।’

गौरतलब है कि 22 जून को गाजियाबाद – मथुरा ईएमयू ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने खंदावली, बल्‍लभगढ़ (फरीदाबाद) निवासी 15 वर्षीय जुनैद की चाकू मारकर हत्‍या कर दी थी। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वालों ने उनके धर्म, पहनावे और खानपान को लेकर बहुत गलत बोला था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital