जुनैद के पिता ने हत्यारो के लिए मांगी ‘सजा ए मौत’

जुनैद के पिता ने हत्यारो के लिए मांगी ‘सजा ए मौत’

फरीदाबाद। 22 जून को दिल्ली से बल्ल्भगढ़ जा रहे 16 वर्षीय जुनैद की हत्या मामले में मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया जा चूका है। घटना को अंजाम देने के बाद गिफ्तारी के भय से फरार हुए मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से धुले जिले में गिरफ्तार किया गया।

जुनैद की ह्त्या मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी होने पर जुनैद के पिता ने कहा कि हत्यारो को सजा ए मौत मिलनी चाहिए जिससे लोगों को सबक मिले। उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे की मौत को कभी नहीं भूल सकते। वह मासूम था, उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था वह निर्दोष था, इसके बावजूद उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।

जुनैद की हत्या मामले में एक सरकारी कर्मचारी सहित पांच आरोपियों को जुनैद हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपियों में एक 50 साल का शख्स भी शामिल था। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।

बता दें कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में खांडवली गांव का रहने वाला जुनैद 22 जून को अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से खरीदारी कर घर लौट रहा था, जब चलती रेलगाड़ी में लोगों के एक समूह ने उन्हें ‘गो-मांस खाने वाले’ और ‘देशद्रोही’ कहते हुए उन पर हमला कर दिया था, जिसमें जुनैद की मौत हो गई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital