जुनैद की हत्या: दिल्ली से लखनऊ तक काली पट्टी बांधकर अदा हुई नमाज़
नई दिल्ली। फरीदाबाद के एक छोटे से गाँव खंदावली के रहने वाले 16 वर्षीय जुनैद की कथित कटटर पंथियों द्वारा पीट पीट कर हत्या के विरोध में मुसलमानो ने ईद की नमाज़ के दौरान अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
वहीँ जुनैद के गाँव में ईद के पर्व पर सिर्फ नमाज़ अदा की गयी। किसी भी घर में पारम्परिक तौर पर बनने वाले पकवान इत्यादि नहीं बनाये गए। गाँव के अधिकांश लोग पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर दुःख बांटते देखे गए। शाम होते होते माहौल और गमगीन हो गया। इस बीच दिन में हुई अन्य नमाज़ो में भी जुनैद की बक्शीस के लिए दुआएं पढ़ी गयीं।
गांव के सरपंच निसार अहमद का कहना है कि इस हत्या ने ईद की खुशियों को फीका कर दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जब इस घटना की जानकारी मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।
जुनैद के चचेरे भाई सनोवर खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने संदेश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की बात कही है। उन्होंने कहा, “हम गांव में शांति चाहते हैं। यहां कोई भी ईद मनाने की मनःस्थिति में नहीं है।”
1 person arrested, search on for 3 others. Family have been given financial aid of Rs. 10 lakhs: Haryana CM on #Ballabgarh train lynching pic.twitter.com/IqYfltaXjd
— ANI (@ANI) June 26, 2017
इस बीच हरियाणा सरकार ने पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीँ तीन अन्य की तलाश की जा रही है।