जुनैद की हत्या: दिल्ली से लखनऊ तक काली पट्टी बांधकर अदा हुई नमाज़

जुनैद की हत्या: दिल्ली से लखनऊ तक काली पट्टी बांधकर अदा हुई नमाज़

नई दिल्ली। फरीदाबाद के एक छोटे से गाँव खंदावली के रहने वाले 16 वर्षीय जुनैद की कथित कटटर पंथियों द्वारा पीट पीट कर हत्या के विरोध में मुसलमानो ने ईद की नमाज़ के दौरान अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

वहीँ जुनैद के गाँव में ईद के पर्व पर सिर्फ नमाज़ अदा की गयी। किसी भी घर में पारम्परिक तौर पर बनने वाले पकवान इत्यादि नहीं बनाये गए। गाँव के अधिकांश लोग पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर दुःख बांटते देखे गए। शाम होते होते माहौल और गमगीन हो गया। इस बीच दिन में हुई अन्य नमाज़ो में भी जुनैद की बक्शीस के लिए दुआएं पढ़ी गयीं।

गांव के सरपंच निसार अहमद का कहना है कि इस हत्या ने ईद की खुशियों को फीका कर दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जब इस घटना की जानकारी मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।

Source: Facebook

जुनैद के चचेरे भाई सनोवर खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने संदेश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की बात कही है। उन्होंने कहा, “हम गांव में शांति चाहते हैं। यहां कोई भी ईद मनाने की मनःस्थिति में नहीं है।”

इस बीच हरियाणा सरकार ने पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीँ तीन अन्य की तलाश की जा रही है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital