जुनैद की हत्या के विरोध में #NotInMyName कैंपेन, 28 जून को जंतर मंतर पर मौन प्रदर्शन
![जुनैद की हत्या के विरोध में #NotInMyName कैंपेन, 28 जून को जंतर मंतर पर मौन प्रदर्शन](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2017/06/not_in_my_name.jpg?fit=700%2C350&ssl=1)
नई दिल्ली। फरीदाबाद के एक छोटे से गाँव खंडावली के रहने वाले जुनैद को ट्रेन में पीट पीट कर मारे जाने की घटना के विरोध में देश के प्रमुख बुद्धजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 28 जून को शाम 6 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
प्रमुख सोशल मीडिया साइट्स पर शुरू किये गए #notInMyName कैंपेन में लोगों से 28 जून को शाम 6 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुँच कर इस घटना पर विरोध कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
गौरतलब है कि गुरुवार, 23 जून की रात दिल्ली से हरियाणा जाने वाली ट्रेन में पैसेंजर्स की हैवानियत ने दिल दहला कर रख दिया। उन्मादी भीड़ ने चार मुस्लिम युवकों की न केवल जमकर पिटाई कर दी बल्कि उसे चलती ट्रेन से नीचे भी फेंक दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।
#NotInMyName Join citizens' protest in huge numbers in Delhi to express revulsion and rejection of the culture of mob lynching! pic.twitter.com/VnCPJ5AOOa
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) June 25, 2017
वहीँ इस घटना के विरोध में इस बार मुसलमान ईद की नमाज़ के दौरान अपनी बाजू पर काली पट्टी बाँध कर विरोध दर्ज कराएँगे। हाल की घटनाओं के विरोध में विभिन्न संगठनों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने का आह्वान किया है।