जीएसटी पर सरकार के कार्यक्रम का कांग्रेस करेगी बहिष्कार
नई दिल्ली। जीएसटी लागू करने के लिए 30 जून को आधी रात संसद के सेंट्रल हॉल में मोदी सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस शामिल नहीं होगी। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस और बामपंथी भी इस कार्यक्रम के बहिष्कार का एलान कर चुके हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि ’30 जून को आधी रात पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में जीएसटी को लेकर जो जश्न मनाया जा रहा है, हमारी पार्टी उसमे शामिल नहीं होगी।
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का एलान कर चुकी हैं। वहीँ बामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि जल्दबाजी क्यों की जा रही है? उन्होंने कहा कि जब व्यापारी हड़ताल कर रहे हैं तो जश्न मनाने का क्या औचित्य है?
30 June ko aadhi raat Parliament ke central hall mein #GST ko le kar jo jashn manaya ja rha h, hamari party usme shaamil nahi hogi: GN Azad pic.twitter.com/nJS7ygbEUc
— ANI (@ANI) June 29, 2017
प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि संसद की विशेष बैठक का उद््घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। कांग्रेस को आपत्ति इस बात पर है कि जीएसटी की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि जीएसटी के लागू होने से व्यापार और उद्योग जगत ही नहीं, छोटे-मंझोले कारोबारियों का व्यापार भी प्रभावित होगा।