जीएसटी पर ममता का निशाना: कहा, देश में इंस्पेक्टर राज की वापसी

जीएसटी पर ममता का निशाना: कहा, देश में इंस्पेक्टर राज की वापसी

कोलकाता। देश में जीएसटी लागू होने का विरोध कर रहीं कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश में फिर एक बार इंस्पेक्टर राज की वापसी हो गयी है।

उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए खतरा है।

ममता ने कहा कि अब सरकार जीएसटी के बहाने ऐसे व्यापारियों को टारगेट करेगी, जो सरकार के किसी कानून, पॉलिसी या फिर नियम का विरोध करेंगे।

वहीँ ममता सरकार में वित्त मंत्री अमित मित्रा ने जीएसटी पर कहा, “जब हमें पता है कि देश इसके लिए तैयारी नहीं है, तो हम बैठक में क्या ताली बजाने और बैठने के लिए जाएं।”

उधर अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार के जल्दबादी में जीएसटी लागू करने की आलोचना की है। जीएसटी मेगा शो की बैठक पर समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल का कहा है कि हम जीएसटी का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह काला कानून है। लॉन्चिंग में राष्ट्रपति भाग ले रहे हैं इसलिए हम भी जाएंगे। हम नहीं चाहते कि कोई विवाद खड़ा हो।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital