जीएसटी पर मंत्रीजी की दलील “नया जूता भी तीन दिन काटता है”
नई दिल्ली। जीएसटी के वर्तमान स्वरूप को लेकर लगातार हो रही आलोचनों के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अजीबोगरीब दलील दी है। धर्मेंद्र प्रधान ने जीएसटी को लेकर कहा कि नया जूता भी तीन दिन काटता है।
उन्होंने कहा कि नोट बंदी और जीएसटी को लेकर झूठी हवा फैलाई जा रही है, आप लोग इतना तो जानते ही होंगे कि नया जूता भी शुरू में तीन दिन तक काटता है और बाद में ठीक जो जाता है।
उन्होंने सवाल किया कि क्या देश के गरीबो के लिए काम करने के लिए लोगों को अपना टैक्स नहीं देना चाहिए और क्या टैक्स दरें बढ़नी नहीं चाहिए।दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल गुजरात में आयोजित एक सभा में जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा था कि ये जीएसटी वह नहीं जो कांग्रेस लाना चाहती थी। ये बीजेपी का गब्बर सिंह टैक्स है। कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान पर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे , मैं उनकी मानसिकता को लेकर आश्चर्यचकित हूँ।