जीएसटी पर बोले शॉटगन: जिस देश में ज्यादातर लोगों के पास पैन कार्ड नहीं वहां जीएसटी!

जीएसटी पर बोले शॉटगन: जिस देश में ज्यादातर लोगों के पास पैन कार्ड नहीं वहां जीएसटी!

नई दिल्ली। पूर्व फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर इशारो इशारो में मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस बार शत्रुघ्न सिन्हा ने जीएसटी को लेकर निशाना साधा। सिन्हा ने कहा कि भारत में अभी भी लोगों के बीच डिजिटल क्रांति नहीं पहुंची है, जिस हिंदुस्तान में अधिकांश लोगों के पास पैन कार्ड नहीं हैं वहां जीएसटी लागू करना कहाँ तक सही है।

वेबसाइट रेडिफ डॉट कॉम के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि ज्यादातर भारतीय जीएसटी समझते हैं। पार्टी रुख से अलग बयान देने के लिए मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा , ‘जल्दबाजी में किये गये आर्थिक सुधारों का हश्र हम देख चुके हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी ऐसी ही स्थिति पैदा ना हो।’

शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा डिजिटल बैंकिंग और टैक्सेशन के बारे में नहीं जानता है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि डिजिटाइजेशन को भूल जाइए, ज्यादातर भारतीयों के पास तो PAN कार्ड भी नहीं है।

शत्रुघ्न सिन्हा से जब ये पूछा गया कि क्या वो GST पर पीएम मोदी अथवा वित्त मंत्री अरुण जेटली के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं तो उन्होंने बड़ी सफाई से कहा कि ऐसा कतई नहीं है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे पूर्ण रुप से आश्वस्त हैं कि मोदी साब और जेटली साब जो कर रहे हैं उससे वे दोनों पूरी तरह से वाकिफ हैं।

उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में आश्वस्त नहीं हूं कि लोग इतने बड़े पैमाने पर बदलाव के लिए तैयार हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है और वे प्रार्थना करते हैं कि लोग इस बदलाव को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरते रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के लिए उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का नाम भी आगे किया था। उन्होंने आडवाणी को राष्ट्रपति बनाये जाने की पुरजोर वकालत भी की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital