जीएसटी के लांच कार्यक्रम में मुझे बुलाया ही नहीं गया : नीतीश

जीएसटी के लांच कार्यक्रम में मुझे बुलाया ही नहीं गया : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीएसटी के लांच कार्यक्रम में उन्हें बुलाया ही नहीं गया तो इसमें भाग लेने का सवाल ही नहीं उठता। नीतीश ने सोमवार को पटना में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि वे शुरू से ही जीएसटी के समर्थन में हैं, लेकिन इसके लांच कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास कोई बुलावा नहीं आया है।

नीतीश ने कहा कि जब किसी पत्रकार ने उनसे पूछ कि क्या वे 30 जून को जीएसटी के लांच इवेंट में जाएंगे तो उन्होंने कहा कि उनके पास तो निमंत्रण ही नहीं है, लेकिन अगर किसी के पास है तो भिजवा दें।

नीतीश कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर साफ कर दिया कि वे विपक्ष का चेहरा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ खाली विरोध करने के बजाय एक वैकल्पिक नरेटिव देना चाहिए।

बिहार भाजपा नेता सुशील मोदी के आरोपों की बाबत उन्होंने कहा कि वे आदतन रोज स्टेटमेंट देते हैं, न वे उन्हें पढ़ते हैं और न ही उनकी इनमें कोई रूचि है।

बिहार के महागठबंधन में दरार को पूछे गए सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है ये सब आपकी व्याख्या है। उन्होंने कहा कि एक ही चीज को बार बार घसीटने का कोई औचित्य नहीं है।

मीडिया के यह पूछे जाने पर कि क्या महागठबंधन दलों में छायायुद्ध चल रहा है तो नीतीश ने कहा कि कोई शैडो बॉक्सिंग नहीं हो रही है, लेकिन शैडो रिपोर्टिंग जरूर हो रही है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital