जीएसटी के खिलाफ दिल्ली में कपडा व्यवसाइयों का प्रदर्शन, 30 को छत्तीसगढ़ में कारोबार बंद
नई दिल्ली। देश में लागू किये जाने वाले प्रस्तावित जीएसटी के खिलाफ अभी से आवाज़ उतना शुरू हो गयीं हैं। देश का व्यापारी वर्ग जीएसटी लागू किये जाने का विरोध कर रहा है। दिल्ली में जहाँ कपडा व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया वहीँ छत्तीसगढ़ में व्यापारियों ने 30 जून को कारोबारी बंदी का एलान किया है।
सरकार ने कपड़ों पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया है जिसके विरोध में दिल्ली में कपड़ा व्यापारी का एक बड़ा वर्ग सरकार के इस फैसले के विरोध कर रहा है। मंगलवार को दिल्ली के बड़े कपड़ा बाजार जैसे करोल बाग, टैंक रोड़, गांधी नगर, चांदनी चौक, लाजपत नगर आदि के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
टैंक रोड़ के कपड़ा व्यापारियों की मांग है कि कपड़े को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाए नहीं तो वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उनका कहना है कि ना तो इंटरनेट काम करता है और ना ही कोई और सिस्टम है, ऐसे में उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
वहीँ छत्तीसगढ़ में जीएसटी के विरोध में 30 जून को प्रदेश का व्यापार पूरी तरह से बंद रहेगा। मंगलवार को चेम्बर ऑफ कामर्स की बैठक में कारोबारियों ने जीएसटी में बनाए गए कड़े नियमों का विरोध किया है तथा इसके विरोध में 30 जून को बंद रखने की घोषणा की है।
चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि जीएसटी में बनाए गए कानून बहुत ही ज्यादा कड़े हैं और व्यापार के लिए नुकसानदायक है। इसलिए इनमें संशोधन किया जाना आवश्यक है। बैठक में सभी व्यापारियों ने एकमत से प्रदेश का व्यापार बंद करने का फैसला लिया।