जीएसटी की आलोचना करने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं!

नई दिल्ली। तमिल फिल्म मर्सल के अभिनेता विजय के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया है। मामला उनकी फिल्म से जुड़ा है, उन पर आरोप है कि उनकी फिल्म में मर्सल में जीएसटी पर किये गए कटाक्ष से हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचा है।
अभिनेता विजय के खिलाफ ये शिकायत मदुरै के एक एडवोकेट ने दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि विजय के अभिनय वाली की फिल्म मर्सल में उन्होंने जीएसटी को लेकर जो कटाक्ष किये हैं वे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले हैं और उनसे हिन्दू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं।
हालाँकि फिल्म समीक्षकों का कहना है कि फिल्म में जीएसटी को लेकर जो कुछ दिखाया गया है उसका दूर दूर तक किसी धर्म से कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन बीजेपी नेता एच राजा ने ये कह दिया कि विजय इसाई हैं इसलिए उन्होंने फिल्म में जीएसटी को गलत तरीके से पेश किया है।
फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह इसकी जांच करेगी कि फिल्म मर्सल में जीएसटी को लेकर दिखाए गए दृश्यों से किस तरह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँच सकती है। बता दें कि मर्सल फिल्म को लेकर बीजेपी ने फिल्म में से जीएसटी पर कटाक्ष करने वाले दृश्यों को हटाने की मांग कर रही है।