जीएसटी का विरोध: कानपुर में व्यापारियों ने रोकी रेल

जीएसटी का विरोध: कानपुर में व्यापारियों ने रोकी रेल

कानपुर। देश में आज आधी रात के बाद लागू होने जा रहे जीएसटी का बड़े स्तर पर विरोध शुरू हो गया है। जीएसटी के विरोध में दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में आज बंद का आयोजन किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी आज व्यापारियों ने बंद का एलान किया है। बनारस के 150 से ज्यादा व्यापार मंडलों ने बंद का समर्थन किया है।

कानपुर में उधोग व्यापर मंडल के आह्वान पर बंद का एलान किया गया है। देश में जीएसटी लागू किये जाने का विरोध कर रहे व्यापारियों ने शहर में कई जगह प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने झाँसी एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी। जीएसटी का विरोध कर रहे व्यापारियों ने रेल रोक कर सरकार को अपने इरादे जता दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित जीएसटी का मौजूदा स्वरुप किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा ने बताया कि सरकार की तरफ से उनपर हड़ताल वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन इस मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

वहीँ उधोग व्यापार मंडल के आह्वान पर दिल्ली में आज कई मार्किट बंद रहेंगे। मध्य प्रदेश में इंदौर में अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर 80 व्यापारिक संगठनों ने कारोबार बंद रखने का समर्थन किया है। अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का कहना है कि वे जीएसटी का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि जीएसटी काउंसिल के नियमों में विंसगतियों पर कारोबार बंद रख विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital