जिस रिसोर्ट में गुजरात के कांग्रेस एमएलए रुकाये गए उसके यहाँ इन्कमटेक्स के छापे

जिस रिसोर्ट में गुजरात के कांग्रेस एमएलए रुकाये गए उसके यहाँ इन्कमटेक्स के छापे

बेंगलुरु। बीजेपी के फंदे से बचाने के लिए गुजरात के कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरु के जिस रिसोर्ट में ठहराया गया उसके यहाँ आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यह रिसोर्ट कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार का बताया जाता है।

आयकर विभाग ने शिवकुमार के कनकपुरा और सदाशिव नगर आवास सहित 39 ठिकानों पर भी छापे मारी की है। सीआरपीएफ जवानों के साथ आए आयकर विभाग के 10 अधिकारियों की टीम बुधवार सुबह 7 बजे रिजॉर्ट पहुंचे थे।

कांग्रेस ने इसे बीजेपी की चाल बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राज्य सभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की गन्दी चाल बताया है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की गयी लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो बीजेपी सरकार आयकर छापे डलवा रही है।

बता दें कि गुजरात में 6 विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस ने अपने शेष रहे विधायकों को खरीद फरोख्त के भी से बेंगलुरु बुला लिया। इन विधायकों को एक रिसोर्ट में ठहराया गया है।

आज इसी रिसोर्ट पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है।

बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के कुल 57 विधायक थे, लेकिन अब छह विधायकों के पाले बदलने की वजह से संख्या घटकर 51 रह गई है। दूसरी तरफ अहमद पटेल को जीत के लिए 46 विधायकों का वोट चाहिए।

इस आंकड़े के हिसाब से अभी अहमद पटेल की जीत में दिक्कत नहीं दिख रही है लेकिन गुजरात में जिस तरह बीजेपी कांग्रेस विधायकों पर डोरे डालने में लगी है उसको देखकर अंतिम समय पर कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किये जाने की सम्भवना से इंकार नहीं किया जा सकता।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital