जिस पत्रकार ने मिड डे मील में नमक से रोटी देने की खोली पोल, उसी के खिलाफ मामला दर्ज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में बच्चो को नमक से रोटी खिलाये जाने की पोल खोली थी, उसी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिड डे मील में बच्चो को नमक से रोटी खिलाये जाने की खबर छापने वाले पत्रकार और ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि समेत कई लोगों के खिलाफ सरकार की छवि खराब करने के ‘कुत्सित प्रयास’ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह मुकदमा पिछली 31 अगस्त को खण्ड शिक्षाधिकारी प्रेम शंकर राम की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि पत्रकार पवन ने सोची-समझी साजिश के तहत स्कूल में वीडियो तैयार किया ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके।
गौरतलब है कि 22 अगस्त को मिर्जापुर के जमालपुर विकास खण्ड स्थित सियूर प्राथमिक विद्यालय की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच कराये जाने पर दो शिक्षकों को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया। इनमे दो शिक्षकों मुरारी और अरविंद कुमार त्रिपाठी को निलंबित किया था।
पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने पर एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार के खिलाफ की गई कार्रवाई को पत्रकारों के खिलाफ उठाया गया क्रूर और निंदनीय कदम बताया है। गिल्ड का कहना है कि यह चकित करने वाला है कि जो कुछ गड़बड़ी है उसे ठीक करने के बजाय सरकार ने पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।