जिस ट्रेन में हुई जुनैद की हत्या उसी ट्रेन में जा रहे परिवार से मारपीट
नई दिल्ली। जिस ट्रेन में जुनैद की हत्या हुई उसी ट्रेन में अब मथुरा से गाज़ियाबाद आ रहे एक परिवार के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। रेलवे पुलिस के अनुसार दिल्ली के रहने वाले एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे मथुरा के पास गोवर्धन गए थे।
ट्रेन में चढ़े कुछ लोगों ने छाता स्टेशन से ट्रेन में चढ़े कुछ मुसाफिरों जिनमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, उनके साथ भी मारपीट की गयी। पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार भय से ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर ही उतर गया और उसने जीआरपी पुलिस स्टेशन में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार इस घटना में घायल नांगलोई के रहने वाले संतोष दुबे का बी के अस्पताल में उपचार कराया गया।
गौरतलब है कि जून 22 को इसी ट्रेन से दिल्ली से फरीदाबाद जा रहे 16 वर्षीय मुस्लिम युवक जुनैद को भीड़ ने हमले में पीट पीट कर मार डाला था। जानकारी के अनुसार लोकल ट्रेन कही जाने वाली इस ट्रेन में आम आदमी आसानी से सीट पर नहीं बैठ सकता। इस ट्रेन में अलग अलग स्टेशन से चढ़ने वाले कुछ दैनिक यात्रियों की दादागीरी चलती है।