जिन लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा उनमे आपके मंत्री और सांसद भी हैं पीएम साहब

yogi-sakshi

ब्यूरो (राजा ज़ैद खान )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सहारनपुर रैली में कहा कि देश बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों के दिमाग नहीं बदल रहे , मैं पीएम मोदी की इस बात से सहमत हूँ लेकिन बताना चाहता हूँ कि जिन लोगों के दिमाग नहीं बदल रहे उनमे बीजेपी के सांसद और मंत्री भी हैं ।

अगर देश बदल रहा है तो इस देश में आरएसएस, बजरंगदल, विहिप, हिन्दू सेना जैसे संगठनों का क्या काम ? अगर सच में देश में कुछ लोगों के दिमाग नहीं बदल रहे तो उन लोगों में योगी आदित्य नाथ, साध्वी निरंजन ज्योति, सुब्रमण्यम स्वामी, साक्षी महाराज के नाम सबसे ऊपर आते हैं । जो गैर ज़रूरी सांप्रदायिक भाषण देते हैं ।

प्रधानमंत्री जी जिस विकास की आप बात करते हैं वह कहाँ है ? देश में आज भी सब कुछ ठीक नहीं है । क्यों दादरी में अख़लाक़ को पीट पीट कर मार दिया जाता है….क्यों उत्तर प्रदेश में बजरंग दल अपने लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता है…… क्यों रोहित वेमुला को आत्म हत्या करनी पड़ती है …….क्यों देश के किसान आज भी आत्म हत्या कर रहे हैं , महंगाई रोके नहीं रुक रही, आज भी दालों के भाव आम आदमी की पहुँच से बाहर हैं । प्रधानमंत्री जी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत क्यों गिर रही है , निर्यात क्यों घट रहा है ।

प्रधानमंत्री जी कालेधन पर हम आपसे सवाल नहीं कर रहे लेकिन ये पूछने का हक रखते हैं कि न तो काला धन कम हुआ है और न ही विदेशों में रखा काला धन देश में लौट पाया है, ललित मोदी और विजय माल्या को भागने में किसने मदद की तथा इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही ?

आप कहते हैं पिछले दो साल में भ्रष्टाचार से सम्बधित एक भी समाचार किसी समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं हुआ, आपका भाषण सुनकर ऐसा लगा जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र आपकी टेबिल तक नहीं पहुँचते ।

प्रधानमंत्री जी आपने आज जो कुछ भी सहारनपुर में कहा वह कुछ हद तक सही हो सकता है लेकिन मैं राजनैतिक बात नहीं कर रहा और न ही कोई राजनैतिक मुद्दा उठा रहा हूँ लेकिन इतना अवश्य कहूंगा कि यदि आप चाहते हैं कि देश बदलने के साथ साथ लोगों के दिमाग भी बदले तो सबसे पहले सरकार में बैठे मंत्रियों और सांसदों के दिमाग बदलना आवश्यक है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital