जिग्नेश मेवानी का कांग्रेस में जाना तय, कहा “जल्दी ही आपको बड़ी खबर मिलेगी”

जिग्नेश मेवानी का कांग्रेस में जाना तय, कहा “जल्दी ही आपको बड़ी खबर मिलेगी”

नई दिल्ली: ऊना काण्ड के बाद गुजरात के दलितों को नेतृत्व देने वाले युवा नेता जिग्नेश मेवानी जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे. जिग्नेश ने ट्विट्टर पर इसका खुलासा करते हुए कहा है कि वे कल गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत से मिले थे.

जिग्नेश मेवानी ने लिखा कि “कल अशोक गहलोत जी से मुलाकात हुई थी, जल्दी ही आप सबको बड़ी खबर मिलेगी . उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशाशन के अंत के लिए सबको एक साथ होना पड़ेगा !”

गौरतलब है कि जिग्नेश मेवानी ऊना काण्ड के बाद दलित चेहरे के तौर पर उभरे हैं. गुजरात के दलित समुदाय में उनकी गहरी पैंठ है. जिग्नेश मेवानी से पहले गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं .

वहीँ पाटीदार आन्दोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल 01 से 03 नवंबर तक होने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे .

https://twitter.com/JigneshMewani/status/922655809573601281

जानकारों के अनुसार अल्पेश पटेल, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद राज्य में कांग्रेस को बड़ा फायदा मिलेगा. गुजरात में करीब 44 फीसदी ओबीसी मतदाता हैं. वहीँ दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र की करीब 75 विधानसभाओं में पाटीदार मतदाताओं की अच्छी तादाद है. वहीँ जिग्नेश मेवानी कांग्रेस के दलित चेहरे के तौर पर दलित मतदाताओं को कांग्रेस से जोड़ सकते हैं .

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital