जावेद अख्तर बोले ‘वीके सिंह को माफ़ कर दें,उस बेचारे को तो अपनी डेट ऑफ बर्थ भी नहीं पता’
नई दिल्ली । अकबर रोड का नाम बदलने के विवाद में प्रसिद्द गीतकार जावेद अख्तर भी कूद पड़े हैं । जावेद अख्तर ने विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह पर अकबर रोड बदलने की मांग को लेकर ट्विटर पर निशाना साधा है।
जावेद अख्तर ने शुक्रवार को सिंह को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया है, ‘वीके सिंह को इतिहास की जानकारी न होने के लिए माफ कर दीजिए। उन बेचारे को तो अपनी जन्मतिथि तक के बारे में पता नहीं है ।
Please forgive VK singh for his total ignorance of history . Poor fellow doesn't know even his own date of birth .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 3, 2016
क्या था मामला :
बता दें कि वीके सिंह ने पिछले महीने संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर नई दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदल कर महाराणा प्रताप रोड़ करने की मांग की थी। पूर्व जनरल ने लिखा था कि महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह अकबर के बढ़ते शासन को रोकने में एक अहम भूमिका निभाई थी। प्रताप सहीं मायनों में धर्मनिरपेक्ष थे और आम जन के राजा थे।
सिंह ने साथ ही कहा था, ‘सड़क का नाम बदलने से महाराणा प्रताप को सच्चा सम्मान प्राप्त होगा। धर्मनिरपेक्षता के उनके सिद्धांत को पहचान मिलेगी, जिससे हमारा देश महान बनेगा। मैं विश्वास करता हूं कि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी जिस सम्मान के अधिकारी हैं उन्हें वो अब तक नहीं मिला है।’