जानलेवा हुई नोटबंदी : बैंक के गार्ड ने महिला को दिया धक्का, हार्ट अटैक से मौत
लुधियाना । केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी नोटबंदी अब जानलेवा बन गयी है । नोटबंदी के दौरान देशभर में अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है । पंजाब के लुधियाना में एक ताजा मामले में बैंक गार्ड द्वारा लाइन में लगी महिला को धक्का दिए जाने से उसे हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गयी ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आशा नाकाम यह महिला बैंक की लाइन में लंबे समय तक इंतजार करती रही और जब उसका नंबर आया तो वह पैसे निकालने जा रही थी, इसी दौरान गार्ड ने उन्हें धक्का दिया। लोगों ने बताया कि इससे वह नीचे गिर गईं और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। हालांकि उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
बताया गया कि फरवरी माह में आशा रानी की बेटी की शादी होने वाली थी। शादी के लिए जरूरी कैश निकालने के लिए वह लगातार बैंक के चक्कर लगा रही थी। चार दिन लगातार बैंक आने के बाद उन्हें बुधवार को टोकन दिया गया और गुरुवार कैश निकालने के लिए आने को कहा गया था।
आशा की मौत के बाद उनके परिजनों ने बैंक के आगे शव रखकर विरोध प्रदर्शन भी किया। परिवार वाले बैंक मैनेजर और सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे हालांकि बाद में समझौता कर दिया गया। ADCP परमजीत सिंह गोराया ने कहा कि रानी के बेटे परविंदर सिंह को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपए दिए गए हैं।