जाट नेताओं ने दी 5 जून से आंदोलन की धमकी, अर्द्ध सैनिक बल तैनात

Jat-reservation

सोनीपत । जाट आरक्षण पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने से नाराज़ जाट नेताओं ने 5 जून से बड़ा आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है । जाट नेताओं के अल्टीमेटम को देखते हुए मनोहरलाल सरकार सतर्क हो गई है. किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए सोनीपत और झज्जर में पैरा मिलिट्री फोर्स पहुंच गई हैं ।

कंपनियों ने पश्चिमी यमुना लिंक नहर पर संभाल लिया है । यहीं से दिल्ली के लिए पानी की सप्लाई होती है । उधर झज्जर में सीआरपीएफ की एक कंपनी बुलाई गई है. साथ ही प्रशासन के अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह आंदोलन के दौरान हिंसा न करें ।

बवानीखेड़ा में पुलिस ने आम जनता के साथ मीटिंग की है. पुलिस ने लोगों से कहा कि वो किसी के बहकावे में न आएं और भाईचारा बनाए रखें । आपको बता दें कि जाट आरक्षण पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से अंतरिम रोक लगने के बाद जाटों ने पांच जून से आंदोलन की चेतावनी दी है ।

गौरतलब है कि पिछली बार हुए हिंसक आंदोलन में पूरे हरियाणा में हिंसा फैल गई थी । जिसमें कई लोगों की जान चली गई और करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया था । जाट आरक्षण पर खटटर सरकार मुश्किलों का सामना कर रही है , सरकार को समझ नहीं आ रहा कि इस मामले से कैसे निपटा जाए ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital