जाकिर नाइक के खि‍लााफ आतंकवाद को बढ़ावा देने की याचिका, 20 को होगी सुनवाई

zakir-naik

लखनऊ । इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. जाकिर नाइक के खिलाफ सोमवार को एक स्थानीय अदालत में एक अर्जी दाखिल की गई। अर्जी में नाइक के खिलाफ विभिन्न समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

सीजेएम सन्ध्या श्रीवास्तव ने स्थानीय वकील प्रमोद पांडेय की इस अर्जी पर सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तारीख तय की है। अर्जीकर्ता का आरोप है कि उसने यूट्यूब पर जाकिर नाइक का भाषण सुना, जिसमें मुस्लिम युवाओं को जेहादी बनाने व उन्हें आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है।

यह भी आरोप है कि अपने भाषण में उसने हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया है। साथ ही इस्लाम के अलावा अन्य सभी धर्मो को समाप्त करने की बात भी कही है। लिहाजा उसके इस कृत्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital