जाकिर नाइक की संस्था पर लग सकती है पाबन्दी !
नई दिल्ली । इस्लामिक धर्म गुरु जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लग सकता हैै। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर गृह मंत्रालय ने कानून मंत्रालय से सलाह मांगी है।
इस पर विधि मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से कहा है कि इस फाउंडेशन को अवैध घोषित किया जा सकता है। अवैध घोषित होने पर संस्था के पांच साल तक किसी व्यक्ति को सदस्यता देने, बैठक करने और चंदा वसूलने पर रोक होगी।
बताया जा रहा है कि इस मामले पर कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय से विस्तृत विचार-विमर्श हो चुका है। उधर, डॉ. नाइक के मीडिया सलाहकार आरिफ मलिक का कहना है कि प्रतिबंध के संबंध में सरकार या एजेंसी से कोई नोटिस नहीं भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज़ाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन द्वारा पिछले कुछ वर्षो में बनाये गए सदस्यो और उनसे लिए गए चंदे को खंगाला जा रहा है ।
गृह मंत्रालय के सूत्रो के अनुसार ज़ाकिर नाइक की संस्था से जुड़े हर सदस्य की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है । सूत्रों ने बताया कि ज़ाकिर नाइक की संस्था का किसी आतंकी संगठन से कोई लेन देन हुआ है इस मामले में भी गृह मंत्रालय पूरी छानबीन कर रहा है ।