ज़ायोनियों ने फिर किया मस्जिदुल अक़सा पर हमला
जेरूसलम । ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों के एक गुट ने पुलिस के समर्थन से एक फिर मस्जिदुल अक़सा के प्रांगड़ पर धावा बोला। अलअक़सा टीवी चैनल के अनुसार, मंगलवार को मस्जिदुल अक़सा पर 155 ज़ायोनियों पर आधारित गुट ने हमला किया। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ज़ायोनी सुरक्षा बलों ने मस्जिदुल अक़सा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे।
इससे पहले हैकल नामक एक ज़ायोनी गुट ने मस्जिदुल अक़सा में ज़ायोनियों को एकत्रित होने की अपील की थी और उनसे अह्वान किया था कि वे बड़ी संख्या में मस्जिदुल अक़सा पर धावा बोलें।
पिछले साल के अक्तूबर से ही फ़िलिस्तीन के विभिन्न क्षेत्रों में ज़ायोनी शासन के विरुद्ध व्यापक स्तर पर आक्रोश पाया जाता है और कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं।
प्रदर्शनकारी ज़ायोनी शासन की अतिक्रमणकारी नीतियों, बैतुल मुक़द्दस की पहचान बदलने तथा मस्जिदुल अक़सा को समय और स्थान के अनुसार विभाजित किए जाने की योजनाओं का विरोध कर रहे थे। इन प्रदर्शनं और क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा के आरंभ होने से अब तक 225 फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।