जस्टिस गोगोई हो सकते हैं देश के अगले प्रधान न्यायाधीश

नई दिल्ली। नयी दिल्ली : जस्टिस रंजन गोगोई देश के अगले प्रधान न्यायाधीश हो सकते हैं। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा दो अक्तूबर को रिटायर हो रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्र ने जस्टिस रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश सरकार से कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस गोगोई 3 अक्तूबर को शपथ ले सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। परंपरा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज को मुख्य न्यायाधीश बनाया जाता है।
ऐसे में माना जा रहा है कि वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस गोगोई अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस रंजन गोगोई को 28 फरवरी 2001 में गुवाहाटी हाईकोर्ट का जज बनाया गया था।
12 फरवरी 2011 को उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाया गया। इसके बाद अप्रैल 2012 में उन्हें सुप्रीमकोर्ट में लाया गया। इधर एक कार्यक्रम में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में बुनियादी ढांचे की कमी को न्याय प्रशासन पर गहरा निशान छोड़ने से पहले ही जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिये और वित्तीय बाधाओं को बहाना के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस गोगोई का कार्यकाल एक साल, एक महीने और 14 दिन का होगा। वह 17 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त होंगे।