जस्टिस काटजू ने कहा ‘एएमयू को माइनोरिटी स्टेटस मिलने से नहीं होगा मुसलमानो का भला’
नई दिल्ली । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) द्वारा पिछले काफी समय से की जा रही माइनोरिटी स्टेटस की मांग पर पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने नकारात्मक टिप्पणी की है । काटजू ने एएमयू के माइनोरिटी स्टेटस की मांग को ख़ारिज करते हुए कहा है कि इससे मुसलमानो का कोई भला नहीं होगा ।
ट्विटर पर जस्टिस काटजू ने लिखा कि क्या माइनोरिटी स्टेटस से मुसलमानो की गरीबी और बेरोज़गारी दूर होगी । उन्होंने कहा कि इससे देश में सांप्रदायिक माहौल बनेगा । उन्होंने कहा कि संवेदनशील लोगों को और मुसलमानो को इसका विरोध करना चाहिए ।
It is silly of people, including Muslims, to demand minority status for AMU. Will this reduce poverty or unemployment amomg Muslims ? No,
— Markandey Katju (@mkatju) May 25, 2016
it will not. All it will achieve is to increase communalism in India. All sensible people, including Muslims, should oppose this demand
— Markandey Katju (@mkatju) May 25, 2016