जल्द लाया आ सकता है चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव

जल्द लाया आ सकता है चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ जल्द ही महाभियोग प्रस्ताव लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए विपक्षी दलों के बीच बातचीत चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस ने महाभियोग का ड्राफ्ट तैयार कर विपक्षी दलों के साथ शेयर किया है। इतना ही नहीं इस ड्राफ्ट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों समेत कई पार्टियों के नेताओं ने दस्तखत भी कर दिए हैं।

माना जा रहा है कि बजट सत्र के अंतिम दिनों में या फिर बाद में मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग प्रस्ताव लाया जा सकता है। चूंकि अभी सदन में नोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए संघर्ष जारी है, इसलिए संभव है कि सीजेआई के खिलाफ महाभियोग बाद में लाया जाए।

गौरतलब है कि सीजेआई दीपक मिश्रा पर महाभियोग प्रस्ताव की बात उस समय सामने आई जब सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने इस साल के शुरुआत में ही 12 जनवरी को सार्वजनिक तौर पर प्रधान न्यायाधीश पर हमला बोल दिया था और उन पर पक्षपात करने समेत मुकदमों के बंटबारे में नियम का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था।

जस्टिस चेलमेश्वर के आवास पर जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस मदन बी लोकुर ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital