जर्मनी ने की नई पहल : रमज़ान के दौरान खाने पर लगा टैक्स हटाया, ताकि कोई भूखा न रहे
बर्लिन । जर्मन सरकार ने एक नई पहल करते हुए रमज़ान के दौरान होटलों में खाने की चीज़ो पर लगने वाला टैक्स हटा लिया है । मुस्लिमो के पवित्र मॉस रमज़ान के दौरान जर्मन सरकार द्वारा दी जा रही इस छूट को मुस्लिमो और गैर मुस्लिम लोगों ने सराहा है ।
जर्मन सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक यह फैसला देश में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। जिसके पीछे का मकसद यह है की देश में कोई भी नागरिक खासकर मुस्लिम भूखा न रहे।
गौरतलब है कि सऊदी अरब सहित कई इस्लामिक देशो में रमज़ान के दौरान मज़दूरी करने के नियमों में परिवर्तन किया जाता है, साथ ही कई कल्याणकारी योजनाओं को अमल में लाया जाता है । इतना ही नहीं कम अपराधिक प्रवर्ति वाले लोगों की सज़ाएं माफ़ करने उन्हें आज़ाद कर दिया जाता है ।
जर्मन सरकार का ये फैसला भी इसी तरह की सोच के साथ लिया गया है जिससे रमज़ान के दिनों में लोगों को कम कीमत पर खाना उपलब्ध हो सके और लोग अपनी पसंद का खाना खा सकें ।