जया जेटली की किताब में रहस्योद्घाटन : बीजेपी में शामिल होना चाहते थे नीतीश कुमार

जया जेटली की किताब में रहस्योद्घाटन : बीजेपी में शामिल होना चाहते थे नीतीश कुमार

नई दिल्ली। समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली ने अपनी किताब लाइफ अमॉंग स्कोर्पियनस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को लेकर कई रहस्योद्घाटन किये हैं।

जया जेटली ने लिखा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से परेशान होकर नीतीश कुमार बीजेपी में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने लिखा कि यदि हम समता पार्टी बनाकर चुनाव नहीं लड़ते तो नीतीश बीजेपी में शामिल हो जाते।

अपनी आत्मकथा में जया जेटली ने लिखा कि नीतीश कुमार निजी हितो को अधिक प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने वरिष्ठ नेता जॉर्ज फर्नाडीस के कहने के बावजूद मेरी जगह एक बिजनिस मैं महेंद्र कुमार को राज्य सभा भेज दिया।

इतना ही नहीं जया ने अपनी किताब में लिखा कि लालू और शरद केवल भाषण से ही समाजवादी हैं। मधु लिमये, जेपी और राममनोहर लोहिया का विचारधारा की तरह ही रहन सहन था लेकिन शरद यादव ने खुला बोला कि मैं यादव हूं। लालू और मुलायम ने इतना परिवारवाद बढाया कि लोहिया और मधु लिमये एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करते।

किताब में जहाँ पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की गयी है। वहीँ लिखा गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के बारे में लिखा है कि सहयोगियों की अनदेखी और अहंकार की वजह से वाजयेपी सरकार 2004 में हार गई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital